सहारनपुर। सहारनपुर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नागल के तहत कोटा में 30 वर्षीय युवक मोनू पुत्र मांगेराम ने अपने घर के ऊपर के कमरे की छत में लगे कुंडे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।ॉ
बताया जा रहा है कि मोनू की पत्नी संजना चार दिन पहले अपनी ननद के यहां चली गई थी जिससे मोनू अपने घर पर अकेला था। एक फाइनेंसकर्मी जब किश्त लेने उसके घर पहुंचा तो मोनू का शव कमरे की छत से लटकता देखकर उसने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। कई वर्ष पूर्व मोनू के माता-पिता की मौत हो गई थी और वह घर पर अपनी पत्नी के साथ रहता था। उसका बड़ा भाई सोनू अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है।
मोनू की एक साल पहले ही शादी हुई थी उसकी माली हालत भी खराब थी। आत्महत्या का दूसरा मामला सरसावा थाने के सैदपुरा का है। जहां 28 वर्षीय युवक रूपचंद सैनी पुत्र गोवर्धन ने आम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह चार दिन पहले ही घर पर कहकर निकला था कि वह काम पर जा रहा है। उसके बड़े भाई बसंत सैनी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई रूपचंद अविवाहित था।