बिजनौर। दो सप्ताह से लापता चल रहे ग्राम कल्लूवाला निवासी अधेड़ व्यक्ति का शव बुधवार सुबह धारा नदी के पास एक सब्जी के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव मिलने की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कल्लूवाला निवासी अमर सैनी (54 वर्ष), पुत्र अनूप सिंह, करीब दो सप्ताह पूर्व पास के ही एक गांव में मजदूरी करने गए थे, लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उन्हें हरसंभव स्थानों पर तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
बुधवार सुबह राहगीरों ने धारा नदी के किनारे एक खेत में संदिग्ध हालत में शव पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना नगीना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराई गई। मृतक की पहचान उसके बेटे राजू सैनी ने अपने पिता अमर सैनी के रूप में की।
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मिले राकेश टिकैत,बोले-पहलगाम के दोषियों पर करें सख्त कार्यवाही
प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार सिंह ने बताया कि मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी। बेटे राजू सैनी की ओर से प्रार्थनापत्र प्राप्त होने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।