सहारनपुर। उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक ने जनपद भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसावा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, महापौर डॉ0 अजय कुमार, विधायक नगर राजीव गुम्बर, विधायक नकुड मुकेश चौधरी एवं विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समीक्षा करते हुए कहा कि सभी चिकित्सक अस्पतालों में अपनत्व का भाव रखते हुए कार्य करें।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
जिससे कि आमजन का सरकारी चिकित्सालयों के प्रति विश्वास और बढे। उन्होंने कहा कि सहारनपुर की चिकित्सा सुविधाएं नम्बर वन रहें इसके लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहीं भी अस्पतालों में गंदगी न दिखें और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था हों। अगर किसी अस्पताल में निष्प्रयोज्य सामग्री हों तो उसका निस्तारण करें। आशाओं द्वारा संस्थागत प्रसवों में बढोत्तरी के लिए आमजन को प्रोत्साहित किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि चिकित्सकों के खाली पदों को यथाशीघ्र भरा जाए।
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मिले राकेश टिकैत,बोले-पहलगाम के दोषियों पर करें सख्त कार्यवाही
ये कार्य जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से किया जाए। निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में ओपीडी की संख्या को बढाया जाए। रोगी कल्याण समिति के धन का आमजन के लिए बेहतर उपयोग हों। एडी हेल्थ और सीएमओ को निर्देशित किया कि चिकित्सालयों का भ्रमण कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं। उप मुख्यमंत्री ने गर्मी के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि जनपद के सभी अस्पतालों में ठंडा और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाय। मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। सभी अस्पतालों में व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर उपलब्ध रहे।
यूपी में सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी सपा, बीजेपी के हथकंडे सब जान गए-अखिलेश
सभी अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं व जांच की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संस्थागत प्रसव में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट सम्बन्धी आवश्यकता के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया जाए। संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में नगर क्षेत्र के लिए नगर निगम के साथ बैठक करें। निर्देश दिए कि जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिडकाव नियमित रूप से हों। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ0 सुधीर राठी, एडी हेल्थ डॉ0 कुमुद, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 सुधा एवं डॉ0 इन्द्रा सिंह सहित अन्य समस्त संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।