बिजनौर। शेरकोट क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ई-रिक्शा सड़क किनारे खाई में जा गिरी। ई-रिक्शा में चार बच्चों समेत करीब 10 सवारियां थीं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
मुज़फ्फरनगर में बिजली विभाग के जेई का कारनामा, पैसे लेकर दे दिए अवैध कनेक्शन, जांच शुरू
घटना मनोकामना मंदिर के पास की है। जानकारी के अनुसार, गांव मुंडाखेड़ी थाना नहटौर निवासी पुनीत पुत्र जयप्रकाश अपने ई-रिक्शा से सवारियों को लेकर शेरकोट के गांव राम सहायवाला एक विवाह समारोह में आया था। गुरुवार शाम जब वह सवारियों को लेकर लौट रहा था, तभी एक थार वाहन ने उसके ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।
मुज़फ्फरनगर में डीएम-डीआईजी ने किया जिला जेल का निरीक्षण, नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक !
टक्कर के बाद ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। उसमें बैठे बच्चों और अन्य सवारियों ने चीख-पुकार मचानी शुरू कर दी। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए खाई में उतरे और सभी घायलों को बाहर निकाला।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
हादसे में सभी सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दुर्घटना के कारणों और थार वाहन चालक की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।