मुजफ्फरनगर। खून के रिश्ते भी अब बाज़ार के सामान बनते जा रहे है, रोज़ कोई न कोई ऐसी वारदात हो रही है जिससे समाज लज्जित हो रहा है । ऐसी ही एक घटना जनपद के जानसठ क्षेत्र के अहरोड़ा से सामने आई जहाँ शराब के नशे में बेटे ने तवे से पीट-पीटकर बुजुर्ग पिता की ही हत्या कर दी ।
जिस पिता की उँगली पकड़कर बेटा चलना सीखा उसी पिता की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। रातभर शव घर में पड़ा रहा। दिन निकलने पर लोगों को जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
राष्ट्रीय लोक दल को लगा बड़ा झटका, राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए सपा में शामिल
क्या घोर कलयुग आ गया जिसकी अंगुली पकड़कर चलना सीखा, उसकी ही बेरहमी से हत्या कर डाली। जानसठ के गांव अहरोड़ा में बुधवार रात मिंटू शराब के नशे में घर आया। यहां उसकी अपने पिता सुंदर पाल वाल्मीकि से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर मिंटू ने रोटी सेंकने वाले तवे से पीट-पीट कर सुंदर पाल की हत्या कर दी और फरार हो गया था।
मुज़फ्फरनगर में महिला के पेट में ही हुई बच्चे की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ लिखाया मुकदमा
बृहस्पतिवार सुबह शव पड़ा देखकर लोगों को वारदात का पता चला। इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी बेटे की तलाश की जा रही है।