Friday, May 2, 2025

मुज़फ्फरनगर में SDM निकिता शर्मा ने चलाया बुलडोजर, जीएसटी की ज़मीन कराई कब्जामुक्त

मुजफ्फरनगर। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पर आज फिर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है।  एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने सरकारी भूमि पर बुलडोजर चलाकर उसे कब्ज़ा मुक्त कराया।

मुजफ्फरनगर में बारात में डीजे पर हुआ बवाल,शादी समारोह में बज रहे डीजे को दूसरे सम्प्रदाय के लोगों ने फेका

शासन के निर्देशानुसार सरकारी भूमि व चकमार्ग सहित अन्य समस्त प्रकार की सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा द्वारा राजस्व टीम को साथ लेकर तहसील सदर क्षेत्र के गांव मीरापुर के पास 12 बीघा जमीन के अवैध कब्जे के प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए मौके पर निरीक्षण किया गया।

[irp cats=”24”]

राष्ट्रीय लोक दल को लगा बड़ा झटका, राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए सपा में शामिल

उपजिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा ने बताया कि उक्त भूमि की समस्त अभिलेखों में जांच की गई है, जिसमें पाया गया कि यह भूमि जो कि पूर्ण रूप से सरकारी खातो में जीएसटी विभाग की दर्ज है, जिस पर कब्जा कर फसल की रोपाई की जाती है। आज इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए राजस्व टीम व कुछ स्थानीय किसानों की मौजूदगी में 12 बीघा सरकारी भूमि को वहलना बाईपास से शामली बाईपास मीरापुर गांव के पास से कब्जामुक्त कराया गया।

मुजफ्फरनगर में कलयुगी बेटे ने जिसकी अंगुली पकड़कर चलना सीखा, उसकी ही बेरहमी से की हत्या

साथ ही मौके पर मौजूद किसानों को समझाया गया कि किसी भी प्रकार की सरकारी भूमि पर कब्जा न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। साथ ही किसानों द्वारा सरकारी जमीन पर बोई गई फसल बर्बाद होने से किसानों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पडेगा।

मुज़फ्फरनगर में महिला के पेट में ही हुई बच्चे की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ लिखाया मुकदमा

एसडीएम सदर ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी व अन्य किसी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर दर्ज करायें। बाद में एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने अवगत कराया कि कब्जामुक्त कराई गई जमीन को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जी.एस.टी. विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। इस दौरान तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ व क्षेत्रीय लेखपाल सहित प्रशासनिक कर्मचारी भी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय