सहारनपुर (सरसावा)। एयरफोर्स स्टेशन में तैनात एक सार्जेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सार्जेंट को आवंटित की गई राइफल से गोली चली है। मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक टीम मृतक के शव की जांच की।
भाई नरेश टिकैत के बयान का फल तो झेलना ही पड़ेगा छोटे भाई राकेश टिकैत को- सुभाष चौहान
[irp cats=”24”]
बताया जा रहा है कि एयरफोर्स के सार्जेंट हरप्रीत सिंह (34) ड्यूटी पर तैनात थे। कुछ देर बाद जब उनका साथी ड्यूटी पर पहुंचा तो उन्होंने हरप्रीत को घायल अवस्था में पड़े देखा। जानकारी मिलते ही एयरफोर्स के जवान उन्हें एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है।