3 नवंबर 1999 को मुंबई में जन्मी एक्ट्रेस शनाया कपूर एक्टर संजय कपूर और महीप संधू की बेटी हैं। शनाया की मां महीप संधू एक ज्वैलरी डिज़ाइनर हैं।
शनाया ने इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई से अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ (2020) में बतौर असिस्टेंट की।
शनाया कपूर काफी खूबसूरत हैं. उनका ग्लैमर तो ऐसा है जो देखने वालों की आंखों को चैधिया देता है। वह एक अच्छी बेली डांसर भी हैं। वह ‘लैक्मे फैशन वीक’ (2022) में मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं।
एक एक्ट्रेस के तौर पर शनाया कपूर की पहली फिल्म ‘वृषभ’ (2024) एक पैन-इंडिया फिल्म थी जिसमें मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे।
अब वह विक्रांत मैसी के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें वह एक थिएटर अभिनेत्री का चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक किरदार निभा रही है।
इसके अलावा शनाया कपूर आनंद एल राय व्दारा निर्मित और बिजॉय नाम्बियार व्दारा डायरेक्ट की जा रही फिल्म ‘तू या मैं’ भी कर रही है। फिल्म में शनाया के अपोजिट आदर्श गौरव नजर आने वाले हैं।
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा अपने सबसे ज्यादा भरोसेमंद शागिर्द शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘बेधड़क’ में शनाया कपूर को कास्ट किया गया था। इस डेब्यू फिल्म में वह लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा के साथ महिला मुख्य भूमिका में नजर आने वाली थी। इसके अलावा करण जौहर ने टाइगर श्रॉफ और शनाया को लेकर फिल्म ‘स्क्रू ढीला’ बनाने का भी एलान किया था लेकिन शनाया के करियर में एक बड़ी चुनौती उस वक्त आई जब फिल्म ‘बेधड़क’ और ‘स्क्रू ढीला’ दोनों फिल्मों को रद्द कर दिया गया। यदि खबरों की माने तो इसके पीछे वजह शनाया की मम्मी महीप बनीं।
शनाया की मम्मी महीप चाहती थीं कि फिल्म ‘बेधड़क’ की थिएट्रिकल रिलीज हो लेकिन करण इसकी डायरेक्ट रिलीज के लिए बाकायदा ’नेटफ्लिक्स’ के साथ डील कर चुके थे। ऐसे में उन्होंने महीप को साफ शब्दों में कह दिया है कि ऐसा करना उनके लिए मुमकिन नहीं है। इसके अलावा महीप चाहती हैं कि शनाया फिल्मों में ज्यादा बोल्ड रोमांटिक सीन न करे।
खबरों की मानें तो शनाया के पिता एक्टर संजय कपूर ने करण जौहर के साथ पैचअप करते हुए उनसे बेटी का करियर आगे बढाने का आग्रह किया है। उन्होंने करण को वचन दिया है कि अब शनाया के कैरियर में कोई किसी तरह से इंटरफीयर नही करेगा।
इसके बाद खबर आ रही है कि करण ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ को वेब सीरीज की शक्ल में लेकर आ रहे हैं। डिज्नी+हॉटस्टार के साथ मिलकर वे अपनी इस फिल्म फ्रेंचाइजी को अब एक वेब सीरीज में बदलने वाले हैं। इसमें शनाया भी नजर आएंगी जो कि इसके जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखेंगी।