Saturday, May 24, 2025

मुकुल देव के निधन से टूटी दीपशिखा नागपाल, बोलीं- ‘मैंने उन्हें कॉल किया ये सोचकर कि वह फोन उठा लेंगे’

मुंबई। जानी-मानी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने अपने दोस्त और को-एक्टर मुकुल देव के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने मुकुल देव को दयालु और प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में याद किया और ऊपर वाले से उनके परिवार को ये दुख वहन करने की हिम्मत देने की प्रार्थना की। मुकुल देव का शुक्रवार रात को 54 साल की उम्र में निधन हो गया।

 

मुजफ्फरनगर के किसान का गोली लगा शव मिलने से सनसनी, हत्या या आत्महत्या ?

दीपशिखा नागपाल ने बताया कि उन्होंने मुकुल के साथ कॉमेडी फिल्म ‘तेरी भाभी है पगले’ और वेब सीरीज ‘माया 3’ में काम किया था। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ सेट पर ही नहीं, बल्कि बाहर भी अच्छे दोस्त थे। हमारा एक ग्रुप था, जिसमें हम फोन पर बातें करते थे। हम एक-दूसरे को हमेशा अपनी खबर देते रहते थे। लेकिन इस बार, उन्होंने कुछ नहीं बताया कि वो बीमार हैं या कोई परेशानी है। इस बात पर यकीन करना बहुत मुश्किल है कि उनका निधन हो गया है।” उन्होंने आगे कहा, “मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं। यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है।

 

खतौली में MDA की बड़ी कार्रवाई: 22 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, दो प्रॉपर्टी डीलरों पर शिकंजा

मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। मुझे लगता है कि यह कोई झूठी खबर हो सकती है। कभी-कभी ऐसी फर्जी खबरें भी आती हैं। मैं इस खबर के साथ उठी और मैंने उनको फोन किया, यह सोचकर कि शायद वो फोन उठा लेंगे।” क्या वह उनकी मौत के पीछे के कारणों को जानती हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए दीपशिखा ने कहा, “नहीं, मुझे नहीं पता है। किसी को भी पता नहीं है। हमने सिर्फ सुना है कि वह आईसीयू में थे।

 

भाकियू की मांग पर शासन का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी 10 घंटे लगातार बिजली 

 

मैं नहीं बता सकती क्योंकि मुझे नहीं पता ये कितना सच है, इसलिए अफवाहें फैलाने का कोई मतलब नहीं है। उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है क्योंकि वह एक शानदार कलाकार और बहुत ही अच्छे इंसान थे।” एक्ट्रेस ने कहा, “मैं जानती हूं, मेरे लिए वह हमेशा मेरे दिल में रहेंगे। जो लोग उनके बहुत करीब थे, उन्हें उनकी कमी महसूस होगी। मुझे लगता है लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे। वह हम सभी के लिए हमेशा जिंदा रहेंगे।” दीपशिखा ने आगे कहा, “मैं बस यही कहना चाहूंगी कि ये सब सहने की उनके परिवार को ताकत मिले। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

90,143FansLike
5,567FollowersFollow
154,748SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय