गाजियाबाद। केंद्र सरकार द्वारा 30 अप्रैल को संसद भवन में जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिए जाने के बाद राजनीतिक हलकों में इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है। जहां एक ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसे विपक्ष की जीत बता रहे हैं, वहीं अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी इस मुद्दे पर अपनी सक्रियता तेज कर दी है।
पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने वाला सीआरपीएफ जवान बर्खास्त
इसी कड़ी में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रमुख नेता नरेंद्र कश्यप ने गाजियाबाद के घंटाघर पर एक भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, व्यापारी और आम लोग शामिल हुए।
मुज़फ्फरनगर में पुलिसकर्मी से युवक ने की मारपीट, वर्दी फाड़ी,आरोपी गिरफ्तार
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और स्थानीय व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जातिगत जनगणना के फैसले का स्वागत किया। साथ ही मंत्री नरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में घंटाघर चौराहे पर आतिशबाज़ी भी की गई। पूरे आयोजन को “सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम” बताया गया।
मुज़फ्फरनगर में जेल चौकी प्रभारी तपन जयंत निलंबित, शाहनवाज राणा मामले में गिरी गाज
इस अवसर पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जातिगत जनगणना को ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि यह फैसला समाज के वंचित तबकों की वास्तविक स्थिति को समझने और उन्हें समान अधिकार दिलाने की दिशा में निर्णायक साबित होगा।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता सालों तक सत्ता में रहे, उन्होंने कभी पिछड़े वर्ग की सही गिनती नहीं कराई। आज जब हमारी सरकार ने यह साहसिक फैसला लिया है, तो वे श्रेय लेने की राजनीति कर रहे हैं।