मुरादाबाद । मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी कारोबारी ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी के वाट्सएप पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अश्लील मैसेज भेजे हैं। व्यवसायी का कहना है कि जब उसने मैसेज भेजने वाले नंबर पर कॉल की तो आरोपित ने उसके साथ भी अभद्रता की।
पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत करने की बात पर आरोपित ने कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने कारोबारी की तहरीर के आधार पर शनिवार को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के परम्परा मधुर विहार कालोनी निवासी एक कारोबारी ने शुक्रवार को थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शुक्रवार को उनकी पत्नी के वाट्सएप पर एक अंजान नंबर से एक के बाद एक अश्लील मैसेज आए। इसके बाद उस नंबर से उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर कॉल भी आई जिसमें कॉलर द्वारा बदतमीजी की गई।
महिला ने अपने पति को भी मैसेज दिखाएं और आरोपी व्यक्ति द्वारा की गई कॉल के बारे में बताया। जिसके बाद कारोबारी ने मैसेज भेजने वाले नंबर पर कॉल की तो आरोपित ने उसके साथ भी अभद्रता की। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत करने की बात पर आरोपित ने कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी।
थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल नंबर के आधार पर जांच कर रही है जल्दी कॉल करने व मैसेज भेजने वाले आरोपित का पता लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।