लखनऊ । उत्तर प्रदेश में रविवार को छह आईएएस अधिकारियों का स्थानान्तरण हो गया। इसमें आईएएस ए. दिनेश कुमार को प्राविधिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव से हटाकर विशेष सचिव गृह विभाग बनाया गया है। ए.दिनेश कुमार अपने तेजतर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते है।
मुजफ्फरनगर के दरोगा ने बुलंदशहर में जाकर मचाया तांडव,दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसी तरह आईएएस अविनाश सिंह को प्राविधिक शिक्षा के महानिदेशक के साथ-साथ प्राविधिक शिक्षा विभाग में सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आईएएस बृजराज सिंह यादव को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा का विशेष सचिव के स्थान पर
अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद लखनऊ के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस विनोद कुमार को नगर आयुक्त, अलीगढ़ से स्थानान्तरण करते हुए प्राविधिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव पद पर तैनात किया गया है।
लेडी गागा के रियो कॉन्सर्ट में विस्फोट की साजिश नाकाम, दो आरोपित गिरफ्तार
आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा को मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव से नगर आयुक्त अलीगढ़ का पद सौंपा गया है। वहीं आईएएस कृति राज को संयुक्त मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद से मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव के पद पर स्थानान्तरण किया गया है।