मुजफ्फरनगर- ज़िले में एक युवती गायब हो गई,दूसरे सप्रदाय के युवक पर युवती को ले जाने का आरोप है जिसके चलते इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका बन रही है ।
पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने वाला सीआरपीएफ जवान बर्खास्त
जनपद के मोरना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के गायब होने का मामला प्रकाश मे आया है। परिजनों ने गांव के ही दूसरे संप्रदाय के युवक पर युवती को बहका फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है।परिजनों ने पुलिस से युवती की बरामदगी की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में पुलिसकर्मी से युवक ने की मारपीट, वर्दी फाड़ी,आरोपी गिरफ्तार
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा निवासी व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार की रात परिवार के सदस्य घर में सोए हुए थे। सुबह जब वह जागे तो युवती घर पर नहीं मिली। परिजनों ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा।
मुज़फ्फरनगर में गैर संप्रदाय के युवकों ने बंद करा दिया था शादी में डीजे, एक आरोपी गिरफ्तार
उन्हें संदेह हुआ कि गांव का ही एक युवक, जो दूसरे संप्रदाय से है, उनकी बेटी को बहका -फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जयसिंह भाटी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।