मुरादाबाद। महानगर के थाना मझोला क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर धाम मंदिर में एक बार फिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दान पात्र के ताले तोड़ लाखों रुपए साफ कर दिए।
मुजफ्फरनगर में संत से थाना प्रभारी और दरोगा ने की वसूली, मंदिर के पैसे से ही मगांता है शराब
मंदिर में चोरी की यह चौथी घटना है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि जिस समय अज्ञात चोर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है उसी समय पुलिस लैपर्ड मंदिर के बाहर गश्त करती हुई नजर आ रही है। घटना की सूचना पर थाना मझोला प्रभारी आरपी शर्मा दलबल के साथ पहुंचे। उसके बाद फॉरेंसिक टीम को बुला लिया। टीम ने सारे साक्ष्य जुटाए। सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने भी चोरी की घटना के मद्देनजर मंदिर का निरीक्षण किया।
मुजफ्फरनगर के दरोगा ने बुलंदशहर में जाकर मचाया तांडव,दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नया मुरादाबाद स्थित महाकालेश्वर धाम मंदिर में शनिवार की रात को चोर मंदिर के अंदर घुस गए। चोरों ने हनुमान मंदिर के दान पात्र, शिव परिवार के दान पात्र एवं महादेव के शिवलिंग के पास रखे दान पत्र के ताले तोड़कर उनमें रखे लाखों रुपए चुरा लिए। तिरुपति बालाजी के मंदिर का गेट भी तोड़ दिया गया। तिरुपति बालाजी के पास रखे दान पत्र को भी तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं तोड़ सके। इसकी सूचना सुबह को मंदिर के पुजारी पंडित गणेशानंद को हुई। मंदिर में चोरी की सूचना को लेकर मंदिर के ट्रस्टी व प्रसिद्ध निर्यातक महेश अग्रवाल भी पहुंचे। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
रायल बुलेटिन की खबर का असर, SSP ने दो सिपाही किये निलंबित, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
सूचना पाकर पहुंचे सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता को महेश अग्रवाल ने बताया कि यह मंदिर में चोरी की चौथी घटना है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक व्यक्ति कच्छा बनियान में मंदिर के अंदर दिखाई दिया है। जिसकी छानबीन करने के लिए पुलिस लग गई है। जिस समय मंदिर के अंदर चोर चोरी कर रहे थे। उसी समय पुलिस की लेपर्ड गाड़ी मंदिर के बाहर गश्त करती हुई नजर आ रही है।