Monday, May 5, 2025

सपा के जिलाध्यक्ष पर प्रशासन ने गिराई गाज, सात करोड़ की सम्पत्ति सीज

प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ जिले के समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की सम्पत्ति को प्रशासन ने रविवार को सीज कर कर दिया है। नायब तहसीलदार अजय सिंह की मौजूदगी में संग्रामगढ़ इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह भदौरिया व कुंडा इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई की।

मुजफ्फरनगर के दरोगा ने बुलंदशहर में जाकर मचाया तांडव,दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की जो सम्पत्ति सीज की गई है, उसकी कीमत करीब सात करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसी मकान में शराब का ठेका भी संचालित किया जा रहा था।

[irp cats=”24”]

लेडी गागा के रियो कॉन्सर्ट में विस्फोट की साजिश नाकाम, दो आरोपित गिरफ्तार

गुलशन यादव 2022 के विधानसभा चुनाव में कुंडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। कुछ दिन पहले जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत नाजायज तरीके से अर्जित की गई सम्पत्ति को पूर्ण करने का आदेश दिया था, जिसमें वेशकीमती भूमि से लेकर लग्जरी वाहन और कई बैंक खाता भी शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में छह आईएएस के स्थानान्तरण, ए.दिनेश कुमार बने गृह विभाग के विशेष सचिव

बीते 25 अप्रैल 2025 को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की गई कार्रवाई के आदेश के क्रम में गैंगस्टर मामले में इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। सीज की गई सम्पत्ति में कुंडा में स्थित गुलशन यादव के मकान को पुलिस ने खाली कराया और वहीं लग्जरी गाड़ी सहित बैंक खातों को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय