हमीरपुर। भाजपा ने प्रदेश में वैध और अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत निष्कासित करने की मांग को लेकर आज हमीरपुर में जोरदार विरोध रैली निकाली। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि “दो मई तक प्रदेश में एक भी पाकिस्तानी की पहचान नहीं हुई, जबकि केंद्र सरकार ने स्पष्ट आदेश दिए थे। क्या कांग्रेस पाकिस्तानियों को संरक्षण दे रही है?”
मुजफ्फरनगर में युवती हुई गायब,दूसरे संप्रदाय के युवक पर आरोप, बढ़ रहा है तनाव
ठाकुर ने आगे कहा कि पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हिंदुओं की निर्मम हत्या के बाद केंद्र सरकार ने अवैध पाकिस्तानियों को देश से बाहर करने और सिंधु जल समझौता रद्द करने जैसे सख्त फैसले लिए, लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्या कांग्रेस भारत के हितों के खिलाफ काम कर रही है?
मुज़फ्फरनगर में एक महीने का ‘बछड़ा’ न्याय मांगने पहुंचा ‘थाने’, इंसानियत हुई शर्मसार
उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के पक्ष में बयान दे रहे हैं, जिसका फायदा पाकिस्तानी नेता उठा रहे हैं। कांग्रेस को साफ बताना चाहिए कि वह भारत के साथ है या नहीं?”
मुजफ्फरनगर में घटतौली को लेकर पेट्रोल पम्प पर हंगामा, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली
जातीय जनगणना के मुद्दे पर भी अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, “2011 में यूपीए सरकार होते हुए भी कांग्रेस ने जातीय जनगणना नहीं करवाई। काका कालेकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाया गया। अब दिखावे के लिए राहुल गांधी फर्जी जनगणना की बात कर रहे हैं!”
उन्होंने आगे कहा, “बिहार में हुई जनगणना को भी राहुल गांधी ने फर्जी बताया जबकि वहां उनकी पार्टी की सरकार थी। कांग्रेस हमेशा से जातीय जनगणना और आरक्षण के खिलाफ रही है।”
जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अगुवाई में हुई इस रैली में विधायक आशीष शर्मा, पूर्व विधायक राजिंदर राणा, विजय अग्निहोत्री, कमलेश कुमारी समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया। रैली के बाद भाजपा ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अवैध पाकिस्तानियों की तुरंत पहचान कर निष्कासित करने की मांग की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने “पाकिस्तानियों को भारत छोड़ो” के नारे लगाए और महिला मोर्चा ने तख्तियों के जरिए अपना विरोध दर्ज कराया।