नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को जेवर क्षेत्र के दो गांवों में औचक पहुंचकर विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने पुजारी से वसूली 1.5 लाख की रंगदारी, योगी राज में संतो को भी नहीं बख्श रही पुलिस
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने आज तहसील जेवर के ग्राम हुकुम सिंह नगला पहुंचकर कार्गो रूट प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण स्थल का बारीकी से जायजा लिया और प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने डीएम को बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत लगभग 8.5 किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जो औद्योगिक परिवहन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उक्त जानकारी प्राप्त करने के बाद डीएम ने परियोजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से और निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा गुणवत्ता में समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
रायल बुलेटिन की खबर का असर, SSP ने दो सिपाही किये निलंबित, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
वहीं ग्राम रन्हेरा में पहुंचकर डीएम ने पथवाड़ा नाले पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाले की स्थिति को बारीकी से परखा और ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को भी सुना।
उत्तर प्रदेश में छह आईएएस के स्थानान्तरण, ए.दिनेश कुमार बने गृह विभाग के विशेष सचिव
यहां पर उप जिलाधिकारी जेवर द्वारा डीएम को बताया गया कि पथवाड़ा नाले पर बनी 3 पुलिया संकरी हैं, जो बरसात के मौसम में जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न कर सकती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि नाले के ढाल को सुगठित करने का कार्य प्रगति पर है तथा व्यापक स्तर पर सफाई कार्य भी कराया जा रहा है।
इस समस्या पर डीएम ने नाले पर बनी पुलियाओं का निरीक्षण करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पथवाड़े नाले में पानी आने से पहले पुलियाओं का चैड़ीकरण कार्य हर हाल में पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने डीएम को नक्शे के माध्यम से कार्यों की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता ऊपरी माट शाखा गंग नहर खुर्जा मोर मुकुट, सहायक अभियंता अशोक कुमार जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।