Tuesday, May 6, 2025

मुरादाबाद की सांसद रूचिवीरा के साथ टोल पर हुई अभद्रता, काफी देर तक टोल पर फंसी रही सांसद

मुरादाबाद। मुरादाबाद लोकसभा सीट की सांसद रूचिवीरा रविवार की देर रात टोल पर काफी देर तक फंसी रही,जहां टोल मैनेजर से शिकायत करने की कोशिश की तो टोल कर्मियों ने सांसद के साथ ही अभद्रता कर दी। इसको लेकर सांसद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिकायत करेंगी।

इकरा हसन को गरिमा में देना चाहिए था बयान, संजीव बालियान बोले- ज़िले में पुलिस मंदिरों को तो बख्श दे !

 

मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा लखनऊ जा रही थी, छिजारसी टोल पर उनकी गाड़ी टोल में फस गई उनसे आगे वीवीआईपी लेने में जो गाड़ी खड़ी थी,उसके चालक और टोल कर्मियों में बहस चलती रही।

 

मुजफ्फरनगर में थाना प्रभारी बदले, जयसिंह भाटी शाहपुर, जोगिंदर सिंह ककरौली एसओ बनाए गए 

10 15 मिनट तक सांसद यह देखती रही,उसके बाद सांसद ने अपने सुरक्षाकर्मी को टोल मैनेजर के पास भेजा और उन्हें बुलाकर समस्या हल करने को कहा, लेकिन बताया जाता है कि टोल के मैनेजर ने कह दिया कि सांसद को यदि मिलना है तो वह ऑफिस में आ जाए, वह नहीं जाएंगे ।

 

वक्फ कानून की वैधता पर नहीं आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अगली सुनवाई 15 मई को

टोल के कर्मियों ने सांसद के सुरक्षाकर्मी से भी अभद्रता की, काफी देर टोल में फंसे रहने के बाद सांसद आगे के लिए रवाना हुई। उन्होंने टोल कर्मियों के व्यवहार पर आपत्ति जाहिर की है और बताया कि वे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस मामले की लिखित शिकायत करेगी ।

एक निर्वाचित सांसद के साथ भी टोल कर्मियों का यह व्यवहार है, जिससे सिद्ध हो रहा है कि आजकल टोल पर किस तरह की गुंडागर्दी हावी है। वाहन स्वामियों को टोल देने के बाद भी लगातार टोल कर्मियों के अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है । टोल पर लगातार मारपीट और हंगामें की खबरें बढ़ती जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय