मुजफ्फनगर -ज़िले के मोरना में कोचिंग सैंटर संचालक अन्नू चौधरी के लापता होने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी है। गंग नहर पटरी पर मिले सामान के बाद अन्नू चौधरी की तलाश गोताखोर द्वारा गंग नहर मे की जा रही है। चचेरे भाई ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
भारत ने पाकिस्तान पर किया हमला, ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त,3 मौतें, 12 घायल
भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर निवासी अनिरुद्ध उर्फ़ अन्नू चौधरी वर्तमान में मुजफ़्फरनगर के शान्ति नगर कॉलोनी में परिवार के साथ निवास करते हैँ। अन्नू चौधरी भोपा के निकट यूसुफपुर गांव मे अन्नू क्लासेस के नाम से कोचिंग सेंटर संचालित करते है। सोमवार की दोपहर अन्नू चौधरी सेंटर पर जाने के लिये मुजफ़्फरनगर से निकले थे। शाम पांच बजे के लगभग उनकी बाइक, मोबाईल, जूते व बुक्स आदि क्षेत्र के निरगाजनी झाल के पास गंगनहर पटरी के पुरकाजी मार्ग पर पड़े मिले थे, जहां खेत मे काम कर रहे किसान ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जहां पुलिस को बाइक व एक थैले मे रखा मोबाइल व किताबें तथा जूते रखे मिले।
दैनिक राशिफल…..7 मई, 2025,बुधवार
डूब जाने की आशंका को लेकर पुलिस ने परिजनों संग पीएसी के गोताखोरों के साथ गंगनहर में युवक की तलाश शुरू कर दी। परिजन मौके पर पहुंच गये तथा युवक की तलाश में जुट गये। युवक के लापता होने से पिता जगपाल सिंह, माता कमलेश देवी, पत्नी पूजा, पुत्री श्वेता व पुत्र विश्वजीत का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं अनिरूद्ध के चचेरे भाई प्रशांत ने तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है।
प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पीएसी के गोताखोरों की सहायता से युवक की गंगनहर में तलाश की जा रही है। वहीं मंगलवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे मे जानकारी की।