नई दिल्ली। पाकिस्तान की हरकतों पर करारा जवाब देने के बाद अब भारत ने बांग्लादेश सीमा पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर अगले दो महीने के लिए नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। यह कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा।
मुजफ्फरनगर में सफल रहा ब्लैक आउट,खालापार रहा साथ, नई मंडी और नगर पालिका रहे बेपरवाह
पाकिस्तान को पहलगाम हमले का जवाब देने के बाद भारत ने अब बांग्लादेश की गतिविधियों पर भी कड़ा रुख अपनाया है। बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वालों पर कार्रवाई करते हुए भारत ने बुधवार को 123 घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेज दिया, जिनमें अधिकांश रोहिंग्या समुदाय के लोग थे। ये सभी भारत के अलग-अलग हिस्सों में जाकर बसने की कोशिश कर रहे थे।
बागपत में पति ने अनैतिक संबंधों के शक में पत्नी की कर दी हत्या, की थी 8 साल पहले लव मैरिज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने इन घुसपैठियों को दो अलग-अलग सीमा चौकियों से बांग्लादेश वापस भेजा। भारत के इस कदम से बांग्लादेश सरकार में नाराजगी देखी जा रही है।
‘द डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार का आरोप है कि इन लोगों को जबरन और अपमानजनक तरीके से वापस भेजा गया। बांग्लादेशी सरकार में आंतरिक मामलों के सलाहकार खलीलुर रहमान ने ‘ढाका ट्रिब्यून’ से बातचीत में कहा कि,हमारे लोगों को धक्कामार कर भगाया गया है। भारत सरकार ने जबरदस्ती इन्हें सीमा पार कराया है, जो स्वीकार्य नहीं है।”
भारत की ओर से अभी इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने संकेत दिए हैं कि अवैध घुसपैठ और सुरक्षा से समझौता अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।