शामली। जनपद की 230 ग्राम पंचायतों के सचिवों की एक बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विनय कुमार तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर के चलते सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में उन्हें जागरूक किया।
मुज़फ्फरनगर में जिला जज के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत, धर्म परिवर्तन के दबाव का लगाया आरोप
सीडीओ ने सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम को दुरुस्त किया जाए और ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट से बचें और ग्रामवासियों को ब्लैक आउट की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करें। इसके अलावा, सचिवों को यह भी कहा गया कि ग्रामवासियों को अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचने और अफवाहों से दूर रहने के लिए जागरूक करें।
मेरठ के युवक ने किया पाकिस्तान का समर्थन, कमेंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीडीओ ने यह भी कहा कि शासन और प्रशासन से जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी रूप से लागू करें।
https://royalbulletin.in/black-outkhalapar-was-successful-in-muzaffarnagar-new-mandi-and-municipality-remained-uninterrupted/334093
इस बैठक में जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. हरेन्द्र, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।