जम्मू। गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया जब भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स ने जम्मू एयरपोर्ट से उड़ान भरकर दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। यह ड्रोन जम्मू यूनिवर्सिटी क्षेत्र के पास देखे गए थे, जिन्हें भारतीय विमानों ने लक्ष्य बनाकर सीमा क्षेत्र के भीतर ही ध्वस्त कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, इन ड्रोन के जरिए सुरक्षा प्रतिष्ठानों की जासूसी या संभावित आतंकी हमले की तैयारी की जा रही थी। भारतीय सेना और वायुसेना ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए इस साजिश को नाकाम कर दिया।
इस कार्रवाई के बाद पूरे जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ड्रोन गिराए जाने के बाद इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। लोगों से अफवाहों से बचने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।
इस घटना से पहले ही जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले और पंजाब के गुरदासपुर में ब्लैकआउट और मोबाइल नेटवर्क बंदी जैसे सुरक्षा कदम उठाए गए थे। वहीं कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की खबरें भी आई थीं।
भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि देश की सुरक्षा के प्रति हमारी सेना पूरी तरह सजग और सक्षम है।