जैसलमेर/राजस्थान। पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में किए गए ड्रोन हमले के प्रयास को भारतीय सुरक्षा बलों ने पूरी तरह नाकाम कर दिया है। राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र जैसलमेर में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के सभी ड्रोन मार गिराए।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तान ने एक साथ कई ड्रोन भारतीय सीमा में भेजने का प्रयास किया, लेकिन सभी ड्रोन सीमा पार नहीं कर सके और भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही गिरा दिए गए। भारतीय एयर डिफेंस राडार ने तुरंत अलर्ट जारी किया, जिसके बाद सक्रिय प्रतिक्रिया देकर ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया गया।
इस पूरे ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना और बीएसएफ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत की सुरक्षा तैयारियां पूरी तरह चाक-चौबंद हैं और किसी भी दुस्साहस का माकूल जवाब दिया जाएगा।