Saturday, May 10, 2025

भारत के 26 शहरों पर पाकिस्तान ने किया ड्रोन से हमला, सभी हमले किए गए नाकाम​

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने देर रात 26 स्थानों पर ड्रोन से हमले की कोशिश की है, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमले नाकाम कर दिए हैं। अमृतसर में 15 ड्रोन को वायु सेना ने मार गिराया है। भारतीय सेना जम्मू सेक्टर में जोरदार जवाबी कार्रवाई कर रही है। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं।​ पंजाब के फिरोजपुर में एक ड्रोन का जलता हुआ मलबा गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे हैं।अमृतसर में 15 ड्रोन को वायु सेना ने मार गिराया​ है।

पाकिस्तान कर रहा नीचता की हदें पार, धार्मिक स्थलों को निशाना बना कर भड़काना चाहता है सांप्रदायिक विवाद

भारत के कई शहरों में रात को ब्लैक आउट होने के बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आने का सिलसिला शुरू हो गया। रात होते ही एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसका जवाब सेना ने देना शुरू किया। इसी के बाद उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में भुज तक अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं। इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले सशस्त्र ड्रोन थे।

भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी एक्टर्स पर भड़कीं रूपाली गांगुली, दे दी ये नसीहत

सेना सूत्रों के अनुसार इन स्थानों में जम्मू-कश्मीर के बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, गुजरात के भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं। भारत ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी और अमृतसर में 15 ड्रोन को वायु सेना ने मार गिराया। भारत के एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को निष्क्रिय करके हवा में ही ढेर कर दिए, जिसकी वजह से एक बार फिर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फिर गया।​ इसी बीच एक ड्रोन का जलता हुआ मलबा फिरोजपुर में एक रिहायशी घर पर गिरा, जिससे एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए।​ इनमें एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुजफ्फरनगर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का लगा नारा, यशवीर महाराज ने मचाया बवाल, आरोपी गिरफ्तार

भारतीय सशस्त्र बल उच्च स्तर की सतर्कता बनाए हुए हैं और ऐसे सभी हवाई खतरों को काउंटर-ड्रोन सिस्टम का उपयोग करके ट्रैक और निपटाया जा रहा है। स्थिति पर कड़ी और निरंतर नजर रखी जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।​ नागरिकों, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में घर के अंदर रहने, अनावश्यक आवाजाही को सीमित करने और स्थानीय​ प्रशासन सेसुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी ​गई है।

भारत-पाक तनाव के बीच IMF ने की पाकिस्तान की मदद, 1 अरब डॉलर का कर्ज मंजूर, भारत का विरोध

रक्षा​ मंत्रालय के अनुसार नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी सेना ​के ड्रोन हमलों के मद्देनजर भारतीय सेना जम्मू सेक्टर में जोरदार जवाबी कार्रवाई कर रही है।भारतीय सशस्त्र बल उच्च स्तर की सतर्कता बरत रहे हैं तथा ऐसे सभी हवाई खतरों को काउंटर-ड्रोन सिस्टम का उपयोग करके ट्रैक ​करके उनसे निपटा जा रहा है। स्थिति पर कड़ी और निरंतर निगरानी रखी जा रही है तथाआवश्यक त्वरित कार्रवाई की जा रही है। मंत्रालय ने सीमावर्ती क्षेत्रों में​ नागरिकों को सलाह दी है कि वे घर के अंदर रहें, अनावश्यक आवाजाही को सीमित करें तथा स्थानीय प्रशासन​ के सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करें। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्कता और एहतियात बरतना आवश्यक है।

पाकिस्तान ने भारत के महत्वपूर्ण शहर पर दागी मिसाइल, फ़तेह 1 से किया हमला, सेना ने बुलाई इमरजेंसी प्रेस ब्रीफिंग

सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं।​ पाकिस्तानी मीडिया में पंजाब और पीओजेके के कई इलाकों में रात के आसमान में बड़े पैमाने पर भारतीय ड्रोन और लाल फ्लेयर्स दिखाई देने की खबरें आ रही हैं। पाकिस्तान के पंजाब और पीओजेके के कई जिलों में दहशत का माहौल है।​ नीलम वैली, सरगोधा और सियालकोट में ब्लैक आउट के बीच जवाबी हमले की खबर है।-

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय