मेरठ। थाना भावनपुर निवासी एक महिला ने मोदीनगर निवासी दूसरे वर्ग के युवक पर शादी का झांसा देकर दोस्त के संग मिलकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि दुष्कर्म का अश्लील वीडियो भी बना लिया। अब वह उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है।
थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता अपनी तीन बेटियों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। महिला ने बताया कि उसके बेटी होने पर उसका पति परेशान करता था। इसी दौरान उसकी जान-पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से मोदीनगर निवासी दूसरे समाज के युवक के साथ हो गई।
कश्मीर में शहीद हुए इटावा के जवान सूरज सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, 8 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
आरोप है कि युवक ने चार मई को शादी की बात करने के लिए उसे बुलाकर अपने अन्य दोस्त के साथ स्कूटी पर बैठाकर किला परीक्षितगढ़ रोड स्थित एक होटल में ले गया। जहां उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि भावनपुर थाना पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। सीओ सदर