नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के डीएससी मार्ग, उद्योग मार्ग, एमपी-1 मार्ग, एमपी-2, जोनल रोड नंबर-6, एफएनजी मार्ग, भंगेल ऐलिवेटेड रोड तथा सेक्टर-145 स्थित 5 प्रतिशत आबादी क्षेत्र का एसीईओ ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एसीईओ को कई जगहों पर अनियमितताएं देखने को मिली।
उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक संविदाकार पर जुर्माना लगाने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही दो सहायक परियोजना अभियन्ताओं का वेतन रोकने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।
शनिवार को नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने नोएडा के कई क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएससी मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर खुदाई के कार्य के उपरान्त मिट्टी स्थल पर ही पड़ी हुई पायी गयी। जिसके दृष्टिगत ऐसे स्थलों की खुदाई को तत्काल रोकने तथा समतल करने के निर्देश दिए।
पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शहीद
एमपी-1 मार्ग पर निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थलों पर जगह-जगह गन्दगी, कूडे के ढेर, ईंट, पत्थर रोड़े इत्यादि पड़े हुए मिलेे। धर्मपाल सतपाल मार्ग पर निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर कूड़े के ढेर, केसी ड्रेन में मिट्टी भरी हुई, फुटपाथ पर घास उगी हुई पायी गयी। जिस पर गत कई दिनों से सफाई का कार्य नहीं कराया गया था। इसके अतिरिक्त सेक्टर-56 में निरीक्षण के दौरान भी साईकिल ट्रैक पर गंदगी पायी गयी। इस पर एसीईओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मैकेनिकल स्वीपिंग एजेन्सी मैसर्स लॉयन सर्विसिस लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा एक लाख का आर्थिक दण्ड लगाने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।
वहीं जोनल रोड नंबर-6 पर निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थलों पर ईंट, पत्थर रोडे, गन्दगी एवं घास जमी हुई पायी गयी तथा फोर्टिस हॉस्पिटल के सामने मामूरा टी-पाईंट पर अत्यधिक गन्दगी पायी गयी। जिसके दृष्टिगत सम्बन्धित एजेन्सी मैसर्स नॉर्थ इण्डिया डवलपर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा आगामी 3 दिन में सम्पूर्ण जोनल रोड एवं अन्य मार्गों की सफाई कराये जाने को कहा।
इसके अलावा एफएनजी मार्ग के निरीक्षण के दौरान सर्विस रोड पर अत्यधिक गंदगी ईंट, पत्थर रोड़े, एवं घास जमी हुई पायी गयी। जिसकी गत कई दिनों से सफाई नहीं की गयी थी। इस संबंध में मैकेनिकल स्वीपिंग एजेन्सी मैसर्स न्यू मॉडर्न इन्टरप्राइजेज को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा संबंधित सहायक परियोजना अभियन्ता सुशील कुमार का एक माह का वेतन रोकने तथा अवर अभियन्ता विकास शर्मा का सात दिन का वेतन रोके जाने को निर्देशित किया।
वहीं एसीईओ द्वारा निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड एवं सेक्टर-145 स्थित 5 प्रतिशत आबादी भूखण्डों का भी निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड के निरीक्षण के दौरान रोड पर जीएसबी का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक एसपी सिंह, उपमहाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल, परियोजना अभियन्ता गौरव बसल, सहायक परियोजना अभियन्ता उमेश चन्द्र, अरूण कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।