सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में पुलिस मुठभेड़ में कार सवार एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। सहारनपुर जनपद के बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव मड़ौरा के जंगल में बेहट पुलिस की सेंट्रो कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दाहिने पैर में गोली लगने घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी भाग गया।
मुजफ्फरनगर: तितावी थाना क्षेत्र में हादसा, बाइक सवार मां, बेटी और बेटे की मौत
घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया। घायल बदमाश का नाम फैजान पुत्र अब्दुल खालिक निवासी गांव रीढ़ी मोहिद्दीनपुर कोतवाली बेहट बताया गया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस व गोहत्या में प्रयुक्त होने वाले उपकरण मिले है। पुलिस ने बदमाशों की कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।जानकारी के अनुसार
पुलिस सुबह के वक्त जनता रोड पर गांव पिठौरी के मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। तभी गांव लंढौरा चौक की तरफ से उन्हें काले रंग की सेंट्रो कार आती दिखाई दी। जिसमें दो लोग सवार थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने कार नहीं रोकी और पुलिस पर फायर करते हुए गांव पिठौरी की तरफ भागने लगे। गांव मड़ौरा के खंडजे से आगे कच्चे रास्ते पर कार कीचड़ में धंस गई।
इस पर उसमें सवार दोनों बदमाश कार को वहीं छोड़कर पुलिस पर फायर करते कर जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी जंगल में भाग गया। घायल बदमाश को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश फैजान को पुलिस तत्काल जिला अस्पताल ले गई। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, गोकशी के उपकरण आदि बरामद हुए है। बदमाशों की कार को भी कब्जे में ले लिया गया है और फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।