मेरठ। ट्रेन चलाने वाले लोको पायलटों को अनिद्रा और तनाव से मुक्त रखने के लिए रेलवे उन्हें योग और ध्यान की कक्षा दे रहा है। रेलवे ने मेरठ सिटी स्टेशन और कैंट स्टेशन के रनिंग रूम में जहां एक तरफ लोको पायलट के लिए घर जैसी सुविधाएं मुहैया कराई है। वहीं दूसरी तरफ तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए उन्हें योग भी सिखाया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में बसाई जा रही है नई कॉलोनी ‘न्यूमैक्स’, पड़ौसी अपने मकान बेचकर जाने को है तैयार !
रेलवे विभाग ने यह पहल ट्रेन दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए की है। अक्सर अनिद्रा और तनाव की वजह से ट्रेन संचालन में व्यवधान पैदा होता है और इसी वजह से दुर्घटना होने की संभावना भी रहती है। इसी को रोकने के लिए दिल्ली रेल मंडल ने इस पहल की शुरुआत की है। मेरठ के स्टेशनों पर रनिंग रूम में लोको पायलट के लिए यह व्यवस्था की गई है। जहां पर लोको पायलट अपने आराम के क्षणों में योग और ध्यान की कक्षा ले सकते हैं।