सहारनपुर (नागल)। सिडकी-झबरेड़ा मार्ग पर हुए सडक हादसे में बाइक की टक्कर से एक साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकी-झबरेड़ा मार्ग पर बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बोहडूपुर निवासी श्यामलाल (54) पुत्र हरपाल सिंह की मौत हो गई। श्यामलाल सड़क किनारे कूड़ा डालकर वापस आ रहा था।
इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में श्यामलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ देवबंद रविकांत पाराशर ने बताया कि मामले की तहरीर मृतक के बेटे संजू ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस बाइक सवारों की तलाश में जुट गई है।