Thursday, May 15, 2025

मुजफ्फरनगर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छह विद्यालयों की जानी हकीकत, एक स्कूल की स्थिति असंतोषजनक

मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को विकास खंड खतौली और शाहपुर क्षेत्र के अंतर्गत संचालित छह परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश विद्यालयों की शैक्षिक व भौतिक स्थिति संतोषजनक पाई गई, जबकि एक विद्यालय में गंदगी और प्रबंधन में लापरवाही पर अधिकारी ने नाराजगी जताई और संबंधित स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही की बात कही।

मुज़फ्फरनगर में भारत विरोधी पोस्ट शेयर करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

निरीक्षण की शुरुआत कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय, बोपाड़ा (खतौली) से हुई, जहां 244 नामांकित बच्चों में से 170 उपस्थित मिले। स्कूल की स्थिति संतोषजनक रही और बच्चों को मध्यान्ह भोजन के साथ दूध भी परोसा गया। इसी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी 145 नामांकित में से 119 छात्र उपस्थित मिले और शिक्षण व्यवस्था बेहतर पाई गई।

वहीं शाहपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पुरबालियान-2 की स्थिति चिंताजनक रही। स्कूल में साफ-सफाई नहीं मिली, बच्चों की उपस्थिति कम थी और शिक्षण स्तर में भी कमी पाई गई। अधिकारी ने इसे प्रबंधन की लापरवाही मानते हुए इंचार्ज शिक्षक समेत पूरे स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही की बात कही।

मुजफ्फरनगर में हुई थी छात्रा से छेड़छाड़, दोषी को तीन साल की सजा और जुर्माना

दूसरी ओर, प्राथमिक विद्यालय पुरबालियान-1, कम्पोजिट विद्यालय बसधाड़ा और बेगराजपुर में भी निरीक्षण किया गया, जहां शैक्षिक व भौतिक स्थितियां संतोषजनक रहीं। हालांकि, कुछ विद्यालयों में बच्चों की यूनिफॉर्म आंशिक रूप से पाई गई और कुछ अध्यापक समय से पूर्व उपस्थित नहीं थे, जिनके खिलाफ चेतावनी जारी की गई।

निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने शिक्षकों को टैबलेट के नियमित उपयोग, बच्चों की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करने और आईसीटी आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय