मेरठ। थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित मोहनपुरी से अस्पताल के लिए घर से निकली 47 वर्षीय महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है।
उप्र के 54 जिलों की 150 सड़कों का 250 करोड़ रुपये से होगा कायाकल्प
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुरानी मोहनपुरी निवासी जगरोशनी घर से प्यारे लाल जिला अस्पताल से दवाई लेने जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह शाम तक वापस नहीं लौटी। बुधवार सुबह परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से रजिस्टर चेक किया। रजिस्टर में भी जगरोशनी का नाम नहीं मिला है। फिलहाल सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से तलाश की जा रही है।