मेरठ। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव पलड़ा में युवक हत्या को लेकर तनाव है। विशु हत्याकांड में उग्र भीड़ ने पहले आरोपियों के घर में आग लगाई। उसके बाद खेतों में पहुंचकर गन्ने और गेहूं की फसल जलाकर खाक कर दी है। भीड़ को देखकर आरोपियों का पूरा परिवार गांव से फरार है। मामला दो संप्रदाय का होने की वजह से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आगजनी में ट्रैक्टर व अन्य घरेलू सामान भी फूंक दिया।
हस्तिनापुर गांव पलड़ा में सोमवार को विशु के शव के अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय मामला एक बार फिर से गरमा गया। उग्र भीड़ ने आरोपियों के घर को आग के हवाले कर दिया। साथ ही वाहनों को भी जला दिया। खेतों में खड़ी गेहूं और गन्ने की फसल में भी आग लगा दी।
आग की सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पानी डालकर आग पर काबू पाया। उग्र भीड़ को देखकर आरोपियों का पूरा परिवार गांव से फरार हो गया है। सूचना के बाद एसएसपी और एसपी देहात पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीएसी और आरएएफ को भी बुलाया गया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।