मेरठ। मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के बाईपास स्थित एक होटल पर महिलाओं से युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर महिला के पति के साथ मारपीट की गई। मोहकमपुर निवासी धर्मेंद्र पत्नी और साली के साथ परतापुर बाईपास स्थित शिवा ढाबे पर खाना खाने पहुंचा था। तीनों ढाबे पर खाना खा रहे थे इसी दौरान बुलेट बाइक पर सवार तीन युवक ढाबे पर पहुंचे और महिलाओं से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी।
ट्रंप भारत के बयान से हुए गुस्सा, दिया बड़ा झटका, एपल से कहा – भारत में न लगाएं फैक्ट्री
आरोप है कि धर्मेंद्र ने युवकों का विरोध किया तो आरोपी युवकों ने उसके साथ मारपीट की। ढाबा संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पीछा किया लेकिन उनका कुछ पता नही चल सका। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर आरोपी युवकों की तलाश कर रही है। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है।