नोएडा दिल्ली में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला का फ्लैट नोएडा में भी है। महिला का आरोप है कि उसके फ्लैट पर भतीजे ने जबरन कब्जा जमा लिया है। फ्लैट को खाली करने की बात कहने पर वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी कर धमकी दे रहा है। इस मामले में महिला ने अपने भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना फेस-2 पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
भोपा थाना पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई: डंपर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, कबूतर प्रतियोगिता में मचा हड़कंप
थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि दिल्ली ईस्ट निजामुद्दीन निवासी 67 वर्षीय महिला मधु शरण ने थाना पुलिस को बताया है कि उन्होंने और उनके पति ने सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसायटी में स्थित अपने फ्लैट को अपने भतीजे प्रकाश श्रीवास्तव को रहने के लिए दिया था। प्रकाश ने मजबूरी बताकर 2017 में एक साल के लिए फ्लैट रहने के लिए लिया था। वर्ष 2019 में महिला के पति की मौत हो गई।
कैराना में पाकिस्तानी जासूस के घर से संदिग्ध दस्तावेज बरामद, साजिश का हुआ खुलासा
महिला ने प्रकाश से फ्लैट को खाली करने को कहा तो वह तरह-तरह के बहाने बनाने लगा। महिला ने फ्लैट को बेचने के लिए डीलर को दिखाया तो प्रकाश ने आपत्ति जताई। फ्लैट को अपना बताकर डीलर को वापस भेज दिया। महिला ने इस बारे में प्रकाश से पूछा तो उसने फ्लैट खाली करने से इनकार कर दिया। विरोध करने पर आरोपी और उसके साथी महिला और उसके परिवार को धमकियां देकर डराने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला कि शिकायत पर पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।