Saturday, May 17, 2025

शामली में वन विभाग के दरोगा और गार्ड पर रिश्वतखोरी का आरोप, पीड़ित ने DM से लगाई गुहार

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कलेक्ट्रेट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एक व्यक्ति द्वारा जिला अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए वन विभाग के दरोगा और गार्ड पर हजारों रुपए की घूस लेने का आरोप लगाया गया है।

मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी में दो जगह फायरिंग, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता फरार

 

पीड़ित व्यक्ति ने जिला अधिकारी से घूसखोर वन अधिकारियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।डीएम द्वारा पीड़ित व्यक्ति को जांच के उपरांत उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया है।

 

मुज़फ्फरनगर में जीएसटी टीम ने फैक्ट्री पर मारा छापा, 2.18 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

आपको बता दे कि जिला सहारनपुर के गांव तीतरो निवासी आकाश नामक व्यक्ति शामली कलेक्ट्रेट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा।जहा उसने जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि वह अपने खेत में खड़े एक सूखे पेड़ को काटकर ट्रॉली में लादकर गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला में उस पेड़ को चिरवाने के लिए गया था।

SSP दफ्तर में काम करती है आरोपियों की मां, पुलिस नहीं कर रही पिटने वालों की सुनवाई

 

 

आरोप है कि गांव गढ़ी अब्दुल्ला में उसे वन विभाग के दरोगा सतेंद्र व फॉरेस्ट गार्ड सुशील ने रोक लिया और पेड़ काटने के मुकदमे का डर दिखाते हुए पीड़ित व्यक्ति से 70 हजार रुपए की रिश्वत दिए जाने की मांग की गई और ट्रैक्टर ट्राली को सीज करने की धमकी दी गई।जिसके बाद मुकदमे के डर से आतंकित पीड़ित व्यक्ति ने किसी तरह 44 हजार रुपए का इंतजाम कर वन विभाग के दरोगा और गार्ड को दिए।पीड़ित का कहना है कि जब से वन विभाग के दरोगा और गार्ड ने उससे ये घूस ली है तब से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है।जिसके चलते पीड़ित व्यक्ति ने जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।जिला अधिकारी द्वारा पीड़ित को जांच के उपरांत उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय