नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र के कुलेसरा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला। बदमाशों ने घर में मौजूद महिला-पुरुष को बंधक बनाकर 10 हजार 300 रुपए नकद और अन्य कीमती सामान लूट लिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि बदमाशों को शीध्र पकड़ लिया जायेगा।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कुलेसरा गांव में विनित कुमार रहते हैं। बुधवार की देर रात को विनीत कुमार अपनी पत्नी के साथ सब्जी लेने के लिए बाजार गए थे। घर में उनका किरायेदार दीपक कुमार था। दीपक कुमार एक निजी फैक्ट्री में काम करता हैं। रात करीब 8 बजे दीपक की एक परिचित महिला किसी काम से घर पर आई। इस दौरान चार बदमाश भी आ गए। एक बदमाश घर के बाहर पहरेदारी के लिए खड़ा रहा, जब की तीन अंदर घुस गए। तीनों ने अपने मुंह को कपड़े से छुपा रखा था। लुटेरों ने तमंचे का बल पर दीपक कुमार और उनकी परिचित महिला को एक कमरे में बंद कर दिया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। इसके बाद लुटेरों ने घर में कीमती सामानों की खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ नहीं मिला। इस पर बदमाशों ने बच्चों की गुल्लक को तोड़कर उसमें रखे लगभग 300 रुपए निकाल लिए।
उन्होंने बताया कि इसके बाद लुटेरे सब्जी लेने गए विनीत कुमार के कमरे में घुसे तथा उन्होंने उनके घर में रखे करीब 10 हजार रुपए नकद तथा कीमती आभूषण लूट लिया। उन्होंने बताया कि बदमाश लूट करके मौके से भाग गए। कुछ देर बाद जब विनीत सब्जी लेकर अपनी पत्नी के साथ वापस आए तो उन्होंने दीपक की आवाज सुनी और उन्हें कमरे से बाहर निकाला। उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस से की।
उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में चार बदमाश दिखाई दे रहे हैं। तीन बदमाश लूटपाट करने के लिए अंदर गए हैं जबकि एक बदमाश बाहर खड़ा था। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।