गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक बेहोश हो गए। समर्थकों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मामला गाजियाबाद डीएम कार्यालय के बाहर का है, जहां नंदकिशोर गुर्जर अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। दरअसल, रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में विधायक और उनके समर्थकों ने पुतला दहन किया। इसी दौरान अचानक विधायक की तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़े। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें समर्थकों में हड़कंप मचते हुए देखा जा सकता है।
इससे पहले, शुक्रवार को विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर सरकारी खजाने को लूट रहे हैं। उन्होंने दावा किया था, “मुख्य सचिव ने तंत्र-मंत्र कर महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) का दिमाग बांध दिया है। मुख्य सचिव दुनिया के सबसे भ्रष्ट अधिकारी हैं। अधिकारियों ने अयोध्या में जमीनें लूटी हैं।”
नंदकिशोर गुर्जर फटे कुर्ते में सार्वजनिक मंचों पर नजर आए और उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके कपड़े फाड़े हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को लोनी की महिलाएं ‘राम कलश यात्रा’ निकाल रही थीं, लेकिन पुलिस ने यात्रा को रोकने की कोशिश की, जिससे हालात बिगड़ गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर गोहत्याएं हो रही हैं और पुलिस फर्जी मुठभेड़ों में लोगों की हत्या कर रही है।
फिलहाल, विधायक की हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी और थकान के चलते उनकी तबीयत बिगड़ी। समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
इस घटना ने गाजियाबाद की राजनीति में हलचल मचा दी है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।