Friday, March 28, 2025

शामली में विद्युत संविदा कर्मचारियों ने प्राइम वन वर्क फॉर्स कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप, एडीएम को सौंपा ज्ञापन

शामली। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को करीब आधा दर्जन विद्युत संविदा कर्मी कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां उन्होंने अपर जिलाधिकारी (एडीएम) को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए प्राइम वन वर्क फोर्स कंपनी पर विद्युत कर्मियों के उत्पीड़न और मनमानी का आरोप लगाया। कर्मचारियों ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

 

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर गोकश पशु चोर को दबोचा, घायल कर किया गिरफ्तार

कर्मचारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 से जिले में प्राइम वन वर्क फोर्स कंपनी कार्यरत है, जिसके अधीन बड़ी संख्या में विद्युत संविदा कर्मचारी काम कर रहे हैं। आरोप है कि अब तक जितने भी विद्युत कर्मियों के दुर्घटनाएं हुई हैं, उनमें से किसी को भी बीमा क्लेम नहीं दिलवाया गया। इलाज के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने खर्च के बिल भी लिए, लेकिन उसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई।

मुज़फ्फरनगर में शुगर मिल के गन्ना तौल लिपिक हड़ताल पर, मिल प्रशासन पर घटतौली का लगाया आरोप

 

कंपनी द्वारा एग्रीमेंट के तहत कर्मचारियों को संपूर्ण रूप से सेफ्टी किट भी उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिसके चलते विद्युत कर्मियों को अपनी जान खतरे में डालकर काम करना पड़ रहा है। इसके अलावा, कंपनी बिना किसी पूर्व सूचना के कर्मचारियों को नौकरी से हटा रही है, जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त है।

 

मुज़फ्फरनगर से लापता युवती का शव मेरठ में भोला झाल से मिला, 16 मार्च से थी गायब

 

विद्युत कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया है। कर्मचारियों को बार-बार इधर से उधर ट्रांसफर कर परेशान किया जा रहा है। आपात स्थिति में कंपनी के प्रतिनिधियों से संपर्क करने की कोशिश करने पर भी उनके फोन नहीं उठाए जाते, और अगर कोई कर्मचारी आवाज उठाता है तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है।

 

 

विद्युत संविदा कर्मियों ने अपर जिलाधिकारी से इस मामले में संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है। एडीएम ने विद्युत संविदा कर्मियों को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय