चंडीगढ़- हरियाणा के सोनीपत स्थित अशोका यूनिवर्सिटी में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने 7 मई को सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने प्रेस ब्रीफिंग में महिला सैन्य अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को “दिखावा” बताया था।
लोन के लिए आईएमएफ ने पाकिस्तान के सामने 11 और शर्तें रखी, भारत के साथ तनाव को बताया सबसे बड़ा जोखिम
शिकायत और पुलिस कार्रवाई
सोनीपत के गांव जठेड़ी के सरपंच की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने प्रोफेसर को 14 मई को समन भेजकर व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा था। समन के बावजूद पेश न होने पर आयोग ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद पर फिर जताया विश्वास, बसपा का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया
15 मई को आयोग की टीम जब यूनिवर्सिटी पहुंची तो प्रोफेसर मौजूद नहीं थे। इस दौरान पुलिस प्रोटोकॉल को लेकर भी विवाद हुआ। इसके चलते पुलिस कमिश्नर नाजनीन भसीन का तबादला कर आईपीएस ममता सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
बिजनौर में भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के आवास पर आयकर और जीएसटी विभाग की छापेमारी
यूनिवर्सिटी और राजनीतिक प्रतिक्रिया
अशोका यूनिवर्सिटी ने बयान जारी कर कहा कि वे पुलिस जांच में सहयोग कर रहे हैं। वहीं AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने गिरफ्तारी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है।
मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !
प्रोफेसर की सफाई
प्रोफेसर महमूदाबाद ने कहा है कि उनकी टिप्पणी का उद्देश्य महिलाओं का अपमान नहीं था और उनकी बातों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।