रामराज (मीरापुर)। गांव अहम्मदवाला निवासी पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम करीब चार बजे उसका भाई छोटू, दीपक और मोनू गांव देवल निवासी अवतार सिंह के खेत में गन्ने की खुदाई कर रहे थे। उसी दौरान दीपक जब पानी लेकर लौट रहा था, तभी तीन अज्ञात युवक बाइक से पहुंचे और दीपक पर हमला कर दिया।
पहले दीपक को कमर में मुक्का मारा गया, और जब उसने विरोध किया तो हमलावरों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और सभी ने मिलकर मजदूरों की बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि एक हमलावर ने जान से मारने की नीयत से छोटू पर फावड़े से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
दीपक और मोनू को भी इस हमले में चोटें आईं। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने प्राथमिक इलाज कराने के बाद थाना रामराज में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।