सिसौली। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पर की गई अभद्र टिप्पणी और हत्या की धमकी को लेकर सिसौली क्षेत्र के किसानों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। यह विवाद तथाकथित भाकियू अटल के अध्यक्ष अमित चौधरी द्वारा की गई टिप्पणी के बाद भड़का है।
शनिवार को सिसौली के सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर थाना भौरा कलां का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंचीं सीओ फुगाना ऋषिका सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग की। क्षेत्रवासियों का कहना था कि राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता के खिलाफ इस तरह की भाषा और धमकी असहनीय है और ऐसे कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
इस प्रदर्शन में अभिजीत बालियान, अर्जुन बालियान, राहुल बालियान, अमित सावटू, आकाश, अभिनव, विकास मलिक, अंकुश बालियान, पिंटू चौधरी और किसान चिंतक कमल मित्तल समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि राकेश टिकैत जैसे किसान नेताओं के सम्मान की रक्षा के लिए वे हर कदम उठाने को तैयार हैं।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
सीओ ऋषिका सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।