Tuesday, May 20, 2025

मुज़फ्फरनगर में एसपी अपराध को दी गई विदाई, ज़िले में उनके कार्यकाल को किया गया याद

मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद के जनपद मुजफ्फरनगर से सिद्धार्थनगर स्थानांतरण के उपलक्ष्य में रविवार रात एक भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और सेवा-भावना के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

मुजफ्फरनगर में पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या, दो नामजद आरोपी फरार

समारोह में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार ने प्रशांत कुमार प्रसाद को फूल माला पहनाई, स्मृतिचिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उत्कृष्ट सेवाभाव, विवेकशील नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशांत कुमार प्रसाद जैसे कर्मठ, अनुशासित और संवेदनशील अधिकारी का योगदान हमेशा याद किया जाएगा। उनकी कार्यशैली ने जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

खतौली में राजबीर सिंह टीटू पर जानलेवा हमला, प्रधानाचार्या पर गंभीर आरोप, हमले की साजिश की आशंका

विदाई समारोह में जिले के तमाम वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर देशभूषण कंडारकर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीओ नगर राजू कुमार, सीओ सदर देवव्रत बाजपेई, सीओ खतौली रामआशीष यादव, सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर, सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह, सीओ फुगाना ऋषिका सिंह, सीओ कार्यालय संत प्रसाद उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर, माला पहनाकर और आत्मीय शब्दों से विदाई दी।

मुजफ्फरनगर में एके 47 के साथ युवक की वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह को भी अधिकारियों द्वारा सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। विदाई समारोह के दौरान कई अधिकारियों की आंखें नम हुईं। अपने विदाई संबोधन में प्रशांत कुमार प्रसाद ने सभी सहयोगियों और अधीनस्थों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर की जनता और पुलिस परिवार के साथ बिताया गया समय मेरे जीवन की अमूल्य धरोहर रहेगा। मैं भविष्य में भी पूरी निष्ठा और कर्तव्यबोध के साथ कार्य करता रहूंगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय