मुजफ्फरनगर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय वर्मा ने बीती रात भोपा, ककरौली, मीरापुर और रामराज थानों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान एसएसपी ने थाना कार्यालय, मालखाना, बंदीगृह, संतरी पहरा, कंप्यूटर कक्ष, शस्त्रागार और भोजनालय जैसी प्रमुख व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर और टॉप-10 अपराधियों की सूची की समीक्षा कर, अपराध नियंत्रण में तेजी लाने और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसएसपी वर्मा ने निर्देशित किया कि नए सिरे से टॉप-10 अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, उन्होंने अवैध मादक पदार्थों, शराब, जुआ और सट्टा जैसे अपराधों पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने को कहा।
महिला सुरक्षा, हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन, आम नागरिकों से शालीन व्यवहार और नियमित पेट्रोलिंग जैसे मुद्दों पर भी कड़े निर्देश जारी किए गए। थानों में मौजूद विवेचकों के साथ हुई गोष्ठी में लंबित मामलों के निष्पक्ष, त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर बल दिया गया।
निरीक्षण के उपरांत एसएसपी वर्मा ने शुक्रताल का भी दौरा किया, जहां उन्होंने स्नान घाटों, जलस्तर और सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ भोपा डॉ. रविशंकर, सीओ जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।