बिजनौर। युवकों के दो गुटों में हुई आमने-सामने की लड़ाई में दुकान पर सामान लेने पहुंचे युवक के पैर में गोली लगने से आसपास क्षेत्र में भगदड़ मच गई। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
अब पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा न टॉक, अब सिर्फ पीओके के बारे में ही बात होगी-मोदी
घटना आज सवेरे लगभग साढ़े सात बजे की बताई जा रही है जहां मुरादाबाद रोड पर कृष्णा डिग्री कालेज के निकट युवकों के दो गुटों में झगड़ा हुआ। एक गुट के युवक परचून की दुकान में बचने को घुस गए जहां युवक रितिक सैनी मोबाइल चार्ज कराने आया था। दुकान स्वामी पंकज सैनी ने बताया कि एक गुट के दो युवकों के हाथों में तमंचे थे। दुकान में घुसें युवकों पर चलाई गोली रितिक सैनी के पैर में लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !
पंकज सैनी ने बताया कि मारने वाले युवक स्थानीय लक्की व शगुन थें। झगड़े के कारण से पंकज ने अनभिज्ञता प्रकट की है। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है। घटना के बाद सभी युवक फरार हो गए हैं |