मेरठ। मेरठ में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब गाइडलाइन जारी कर दी है। अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूल-कॉलेजों, कार्यालयों के लिए निर्देश दिए गए हैं। सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग, चिकित्सकों की साफ-सफाई सुदृढ़ हो, रोगियों, तीमारदार मास्क लगाएं। प्रवेश पर थर्मल स्क्रीनिंग हो। दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट पार्किंग सैनिटाइजर कराएं। फीवर हेल्प डेस्क स्थापित करें, आईएलआई, आरटीआई लक्षण के मरीजों की कोविड जांच कराएं।
सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, मंडियों व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर गाइडलाइन का अनुपालन कराएं। वृद्ध व बच्चों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ले जाने से बचें। किडनी, हृदय, लीवर, रक्त संबंधी विकार, डायबिटीज, श्वसन तंत्र संबंधी बीमारी वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाए। सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें। गंदगी न फैलाएं तथा साफ-सफाई बनाए रखने में सहयोग करें।