सहारनपुर। सोमवार को नामांकन करने पहुंचे इमरान मसूद ने अतीक व अशरफ हत्याकांड को लेकर यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर स्वाल उठाएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत बुरी स्थिति में है और लॉ एंड ऑर्डर की कोई चीज नहीं रह गई है।
इमरान मसूद ने कहा कि हम अपराधियों का समर्थन नहीं करते लेकिन प्रयागराज में जिन दो लोगों की हत्या हुई है उनमें से एक विधायक और एक पूर्व सांसद थे। उन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी कि हमारी जान को खतरा है और सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को उनकी सुरक्षा के लिए आदेश दिया था लेकिन उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत बुरी स्थिति में है और लॉ एंड ऑर्डर की कोई चीज नहीं रह गई है।
उन्होंने कहा कि अब तो हमें और आप लोगों से बात करते हुये डर लगता है, पहचान करके बात करनी पड़ती है, पता नहीं कौन व्यक्ति आप में से हमला कर दें।