शामली। शहर में बाइक सवार स्नैचरो का आतंक देखने को मिला है। जहां शाम के समय दो बाइक सवार स्नैचर महिला से उसका पर्स छीन कर फरार हो गए, जिसमें हजारों रुपए की नकदी व महिला के जरूरी कागजात थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्नैचरों की काफी तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। वही सरेआम हुई उक्त घटना से महिलाओं में भय का माहौल है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक निवासी महिला रुचि शहर में एक ऑटोमोबाइल कंपनी में कार्य करती है। महिला का कहना है कि शनिवार की शाम वह एजेंसी से अपनी सैलरी ₹6000 लेकर वी.वी इंटर कॉलेज रोड से होते हुए अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वह आजाद चौक के निकट पहुंची तो दो बाइक सवार दो युवक तेजी से आए और महिला के हाथ से नगदी से भरा पर्स झपट कर फरार हो गए।
सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि महिला कुछ समझ नहीं पाई. और जब तक उसने शोर मचाया तब तक बाइक सवार युवक फरार हो चुके थे, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद पीड़ित महिला द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला से जानकारी ली और काफी समय तक बाइक सवार युवकों की तलाश की। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया। शहर में सरेआम हुई महिला से पर्स छीने जाने की घटना से महिलाओं में भय का वातावरण बना हुआ है।