ग्रेटर नोएडा। थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र में रहने वाले दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी श्रीमती सरिता मलिक ने बताया कि सोनू नागर ने मोहित नागौर और सुनील नागर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अमरपुर गांव के पास स्थित खेत की जुताई करने गए उसके परिजनों के साथ आरोपियों ने मारपीट की।
थाना प्रभारी ने बताया कि इसी मामले में मोहित नागर ने सोनू नागर और जितेंद्र के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।