मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए शराब का अवैध कारोबार करने वाले भी सक्रिय हो गये है। पुलिस की सक्रियता से शराब तस्करों पर शिंकजा कसा जा रहा है और निकाय चुनाव में प्रयोग होने वाली शराब पकडी गई है।
जानकारी के अनुसार चैकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में मंसूरपुर थाना पुलिस ने निकाय चुनाव में उपयोग मे आने वाली पंजाब मार्का मैकडॉवेल नंबर वन अंग्रेजी शराब की 35 पेटी सहित तीन आरोपी, कार, एक तमंचा, कारतूस तथा दो चाकू बरामद किए हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 3 लाख 36 हजार रुपये बताई जा रही है।
सीओ खतौली डा. रवि शंकर मिश्रा तथा थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने प्रेस वार्ता कर संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार रात्रि बेगराजपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अखिल चौधरी हमराहो के साथ नरा अजमतगढ़ से जोहरा रेलवे अंडरपास पर चेकिंग कर रहे थे तभी एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अखिल चौधरी ने एक कार को रुकने का इशारा किया।मगर कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवारों को दबोच लिया।
पकड़ी गई क्रेटा कार में तलाशी ली गई, तो उसमें 35 पेटी पंजाब मार्का मैकडॉवेल नंबर वन अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 36 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम लोकेश भारद्वाज पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव घोगा भवाना थाना नरेला दिल्ली, जयदीप उर्फ अंकित पुत्र सतबीर, दिनेश पुत्र सुंदर सिंह निवासीगण गांव बरहाना थाना दुजाना जिला झज्जर हरियाणा बताया।
आरोपियों ने बताया कि वह यह शराब निकाय चुनाव में इस्तेमाल के लिए हरियाणा से खरीद कर यूपी में बेचने के लिए लाते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमंचा,कारतूस तथा दो चाकू भी बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जा रहे हैं। वहीं आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने आशंका जताई है कि निकाय चुनाव में प्रयोग करने के लिये ही शराब ले जायी जा रही थी।