नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा में रहने वाली दो नाबालिग सहित तीन लड़कियां लापता हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी संदीप कुमार चौधरी ने बताया कि सलारपुर के मंगतू कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी 17 वर्षीय भांजी घर से लापता हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने सुधांशु मिश्रा नामक युवक पर शक जाहिर किया है कि वह उसकी भांजी को बहला-फुसलाकर ले गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 20 दिन पूर्व बिना बताए कहीं चली गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-51 में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती 26 अप्रैल से अपने घर से लापता है। उसके परिजनों ने मनीष नामक युवक पर उसको अगवा करने का शक जाहिर करते हुए थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि लड़कियों को बरामद करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।